नमस्ते,
मैं हूँ विजय कुमार , Rojgar Station का रचेता।
मैंने Accounting का ज्ञान रोजगार की तलाश करते हुए सीखा।
जब मैं रोजगार की तलाश कर रहा था , मुझे एक Private संसथान में क्लर्क का जॉब बहुत ही मुश्किल से मिला ,जहा मै तीन साल कड़ी मेहनत करके कंप्यूटर ज्ञान और एकाउंटिंग सीखा ।
रोजगार प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर ज्ञान एक अति आवश्यक स्किल है ,हर प्रकार के बिजनेस मे आज भी कई लाख रोजगार कंप्यूटर ज्ञान के क्षेत्र में खाली हैं।
आज के इस डिजिटल दौर में, हर कोई अपने बिज़नेस को कम्पूटराइज़ कर लिया है। ऐसे में बहुत से लोग कई कारणों की वजह से अपने आप को अपग्रेड नहीं कर पा रहें हैं ।
कंप्यूटर ज्ञान इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है, मैं चाहता हूँ हर कोई कंप्यूटर ज्ञान सीखे और इसे सीखकर रोजगार पाएं
Rojgar Station से ऐसा स्थान जहा से रोजगार प्राप्त होता है
ऐसे निर्माण हुआ, Rojgar Station।
रोजगार स्टेशन मेरा प्रयत्न है हर किसी को रोजगार दिलाने का बेरोजगारी को मिटाने का।
आम जनता को कंप्यूटर के ज्ञान, टूल्स और टेक्निक्स से वाकिफ़ करने का।
मैं निकल पड़ा हूँ एक Mission पर,
हेल्प करना चाहता हूँ कम से कम 10,00,000 लोगों को,
की वे कंप्यूटर ज्ञान मुझसे पाएं, अपना ड्रीम जॉब पाए & पैसे कमाए।