DIGITAL MARKETING क्या है, डिजिट का मतलब अंक होता है और मार्केटिंग का मतलब किसी उत्पाद को बेचने के लिए प्रचार प्रसार करना , लेकिन डिजीटल का मतलब यहां पर इंटरनेट शब्द के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इस तरह डिजीटल मार्केटिंग का मतलब, इंटरनेट के माध्यम से किसी उत्पाद या सेवा का प्रचार प्रसार करना है,। मान लीजिये आपके पास एक कपडे का दुकान है , और वो दुकान किसी गली के अन्दर है , गली के अन्दर होने की वजह से वहा पर ग्राहकों की कमी रहती है , इसका मतलब जो दीखता है वो बिकता है , लेकिन आपका प्रोडक्ट या सर्विस दिख ही नहीं रहा है , अब अगर आप DIGITAL MARKETING करते है , तो आपके आस पास जितने दुरी तक आप अपने दुकान का प्रचार या विज्ञापन करना चाहते है तो आप सोशल मीडिया पर विज्ञपन दिखाना सुरु करेंगे आज टेकनोलोजी का युग है, हर हाथ में मोबाइल है , इन्टरनेट है , जब भी कोई अपना मोबाइल फ़ोन खोलेगा ,आपका विज्ञापन दिखेगा , फेसबुक हो या गूगल , इन्स्ताग्राम हो या ट्वीटर हर जगह आपका ही विज्ञपन दिखेगा , इस प्रकार लोगो या आपके ग्राहकों तक आपकी पहुच बनेगी और लोग आपकी वेबसाइट से आपकी दुकान तक पहुचेंगे और आपका बिक्री बढ़ जाएगी , विज्ञापनों से लेकर ग्राहकों के खरीद तक के व्यवस्था को बनाने के लिए एक स्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है जिसे DIGITAL MARKETING की दुनिया में फनल (FUNNEL) कहा जाता है ,इस फनल में सोसल मीडिया के सारे PLATEFORMS का उपयोग होता है , कोई भी यूजर इन्टरनेट पर आता है तो उस फनल के माध्यम से आपके प्रोडक्ट या सर्विसेस के बारे में जानता है और वहां पर आप अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की इतने अच्छे से मार्केटिंग करते है की वो यूजर आपके साथ TRANSACT करता है ,यही है DIGITAL MARKETING अब डिजीटल मार्केटिंग तो स्पष्ट हो चूका है,
आज कल बहुत से डिजीटल मार्केटर या डिजीटल मार्केटिंग के शिक्षक, अपने इस कला का उपयोग करके लोगो को ये कला सीखा रहे है कम से कम मूल्य और तुरंत रोजगार प्राप्त करने का दावा भी करते हैं,
लेकिन सभी DIGITAL MARKETING सीखने वालो को कुछ जरूरी बातो का ध्यान अवश्य देना चाहिए,
आपके पास एक कंप्यूटर का होना अनिवार्य है, साथ में इंटरनेट कनेक्टिविटी और छोटे मोटे कुछ मुफ्त और कुछ मूल्य के सॉफ्टवेयर कि आवश्यकता होती हैं, मतलब DIGITAL MARKETING सीखने से पहले लगभग 50000,/- के आस पास कि पूंजी कि आवश्यकता होती है, साथ में माइक्रोफोन और कैमरा कि कीमत अलग से हैं जो लगभग 10000/- के आस पास होगा समझते
आइये अब विस्तार से इसके बारे में समझते है डिजिटल मार्केटर्स को विभिन्न कार्यों को सरल और प्रभावी बनाने में मदद करते हैं। यहां कुछ प्रमुख हार्डवेयर औजार हैं जो DIGITAL MARKETING में उपयोग किए जा सकते हैं:
स्मार्टफोन और टैबलेट्स: ये उपकरण डिजिटल मार्केटर्स को सोशल मीडिया प्रबंधन, ईमेल मार्केटिंग, और अन्य कार्यों को अनुकूलित करने में मदद करते हैं। इन हैण्ड एक्सेस के लिए इस्मार्ट फ़ोन से अच्छा कोई उपकरण हो ही नहीं सकता है , फिर भी DIGITAL MARKETING के स्ट्रक्चर को बनाने के लिए इसका उपयोग करने में कठिनाई होती है स्मार्ट फ़ोन का उपयोग सिर्फ और सिर्फ एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए
लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स: व्यापारिक DIGITAL MARKETING के लिए उच्च स्तरीय सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने के लिए लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।DIGITAL MARKETING के क्षेत्र में इसका इस्तेमाल मूल रूप से DIGITAL MARKETING के स्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए किया जाता है, लगभग सारे काम लैपटॉप या कंप्यूटर से हो जाता है, फिर भी लैपटॉप या कंप्यूटर को हर जगह ले जाने मी परेशानी होती है , ये एक हैंडी उपकरण नहीं है , इसलिए नोटीफिकेसन और एक्सेस के लिए आजकल स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल ज्यादा होता है
डिजिटल कैमरे और माइक्रोफोन : विजुअल कंटेंट के उत्पादन के लिए डिजिटल कैमरे और वीडियो रिकॉर्डर्स अनिवार्य हैं। एक अच्छे विडिओ कैमरा का इस्तेमाल DIGITAL MARKETING के लिए बहित ही जरुरी है , लाइव स्ट्रीमिनिंग और वेबिनर कंडक्ट करने के लिए कैमरा के साथ साथ मक्रोफोने की भी आवश्यकता होती है ,कैमरा और माइक्रोफोन से ही लोगो से डायरेक्ट संबाद किया जा सकता है
DIGITAL MARKETING में इन हार्डवेयर उपकरणों के साथ साथ कुछ सॉफ्टवेर की भी आवस्यकता होती है, जो की डिजिटल कंटेंट बनाने में मदत करते हैं जैसे की , PHOTO & VIDIO EDITING SODTWARE, SCREEN RECORDER, WHITE BOARD , तो आब तक आप DIGITAL MARKETING के बारे में बहुत जानकारी हो चुकी होगी अगर आप ,DIGITAL MARKETING सीखना चाहते है यस सिखाने जा रहें हैं तो तो इन उपकरणों को निचे दिए लिंक से खरीद सकते हैं
Pingback: COMPUTER या LAPTOP खरदीने से पहले अवश्य पढ़े - Rojgar Station