दोस्तों आज के समय में COMPUTER या LAPTOP हमारे जीवन का प्रमुख अंग बन गया है , ACCOUNTING हो या DIZITAL MARKETING, DESIGNING हो या DATA ENTRY या फिर जो लोग ON लाइन पैसा कमाते हैं ,वो लोग COMPUTER या LAPTOP का उपयोग आवश्यक रूप से करते है , या जो लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है , उन्हें एक COMPUTER या LAPTOPकी जरुरत पड़ती है , ऐसे में ये चुनाव करना कठिन हो जाता है की कौन सा COMPUTER या LAPTOP , आज मै इस लेख के माध्यम से बताऊंगा की COMPUTER या LAPTOP लेते समय कौन-कौन सी बातो का ध्यान रखे
1 BARAND : COMPUTER या LAPTOP लेते समय इस बात का ख्याल रखे की COMPUTER या LAPTOP कौन से ब्रांड का है , आज काल बाजार में बहुत सारे ब्रांड के COMPUTER या LAPTOP मौजूद है , एक बात हमेसा ध्यान रखे की हमेसा अच्छी कंपनी का या ब्रांड का COMPUTER या LAPTOP लें , यहाँ मै कुछ कंपनी या ब्रांड का उल्लेख कर रहा हूँ लेकिन इसका ये बिलकुल ही मतलब नहीं है की मै किसी ब्रांड की प्रमोशन कर रहा हूँ , जैसे DELL , HP ,LENOVO ,ACER , ASHUSE आप अपने हिसाब से जो भी ब्रांड अच्छा लगे खरीद सकते हैं
2. STORAGE: COMPUTER या LAPTOP लेते समय स्टोरेज का खास ख्याल रखना चाहिए, COMPUTER या LAPTOP में दो तरह के स्टोरेज होते हैं एक होता है RAM (रैम) और दूसरा होता है ROM (रोम), मेरे हिसाब सेअगर किसी को कम लोड का काम करना है तो कम से कम 4 जी बी RAM होना चाहिए इससे कम रैम होने पर हैंगिंग की समस्या आती है ROM यानि की HARD DISK (हार्ड डिस्क) 500 जी बी होना चाहिए वही अगर आपको हैवी लोड का काम जैसे की GAMING या VIDIO EDITING जैसे काम करना है तो RAM कम से कम 8 जी बी तथा ROM यानि की हार्ड डिस्क 500 जी बी या इससे ज्यादा होना चाहिए, हार्ड डिस्क की जगह पर आज कल ज्यादातर SATA DISC का इस्तेमाल हो रहा है जो की आपके कंप्यूटर की स्पीड को और जयादा बेहतर बनाता है लेकिन इसमें एक कमी भी होती है अगर कभी SATA DISC ख़राब होता है तो डाटा रिकवर नहीं हो पाता है
3. PROCESSER: COMPUTER या LAPTOP में प्रोसेससर का बहुत बड़ा रोल है, COMPUTER या LAPTOP का स्पीड प्रोसेससर पर निर्भर करता है, जितना अच्छा प्रोसेससेर होगा COMPUTER या LAPTOP का स्पीड उतना ही अच्छा होगा, इस समय बाज़ार में बहुत से प्रोसेसर आ रहे हैं जैसे की आई थ्री (I3), आई फाइव (I5), आई सेवेन (I7) और इससे भी ऊपर अगर आप COMPUTER या LAPTOP खरीद रहें तो हलके कार्य के लिए कम से कम आई फाइव (I5), का प्रोसेसर अवस्य लें
तो दोस्तों अब आप COMPUTER या LAPTOP का चुनाव आसानी से कर सकते हैं , फिर भी मेरे इस ब्लॉग में कोई कमी रह गई हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है , मै जबाब देने की पूरी कोशिश करूँगा , इस समय COMPUTER या LAPTOP पर खास ऑफर चल रहा है , अगर आप ऑफर का लाभ उठाना चाहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें